Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

यीशु ने बताया असली दानी कौन हैयीशु ने बताया असली दानी कौन है

$
0
0

एक दिन प्रभु यीशु एक ऐसे स्थान पर बैठे हुए थे, जहां पास में एक दान पात्र रखा हुआ था। लोग आते और खूब सारे सिक्के डालकर चले जाते। यीशु ने गौर किया हर कोई पात्र में सिक्के डालने के बाद गर्व कर रहा था।

इसके कुछ देर बाद एक गरीब औरत आई और उसने उस पात्र में दो सिक्के डाले और चुपचाप वहां से चली गईं। यीशु ने चेलों को बुलाकर पूछा, सबसे ज्यादा सिक्के डालनेवाला दानी है या कम सिक्के डालने वाला दानी? चेलों ने उत्तर दिया, सबसे ज्यादा सिक्के डा लने वाला दानी व्यक्ति है।

यीशु ने सुना तो बोले, 'नहीं तुम सभी का सोचना गलत है। गरीब स्त्री ने भले ही छोटे सिक्के डालें हों। मगर परमेश्वर की दृष्टि में इन सिक्कों की कीमत दूसरों द्वारा डाले सिक्कों से कही अधिक है।'

इसका कारण यह है कि धनी लोगों ने जो सिक्के डाले हैं, उनकी जरूरत नहीं थी, जबकि असली त्याग तो उस गरीब स्त्री ने किया है उसे इनकी जरूरत होते हुए भई उसने सत्कर्म के लिए अपनी वह संचित पूंजी दे डाली। इसका कारण यही है कि स्त्री पुण्यआत्मा है और स्वर्ग की अधिकारी भी यही महिला है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles