Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

दैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों को खत्म करेगा ये सुरक्षा कवचदैनिक जीवन में आने वाली परेशानियों को खत्म करेगा ये सुरक्षा कवच

$
0
0

सनातन धर्म के प्रत्येक देवी-देवता का संबंध किसी वस्तु विशेष या इच्छा से माना जाता है। यदि अपनी अभिलाषाओं के अनुसार देवी-देवता के स्वरूप का चयन कर घर के मंदिर में स्थापित करके प्रतिदिन दीप दान किया जाए तो दैनिक जीवन में आने वाली छोटी-बड़ी सभी परेशानियों को खत्म कर सुरक्षा कवच पहना जा सकता है। 
 
1. मां लक्ष्मी अौर कुबेर धन के अधिपति हैं। मंदिर की उत्तर दिशा में इनके स्वरूप स्थापित करके प्रतिदिन दीप दान करें। घर में कभी भी धन का अभाव नहीं रहेगा।
 
2. मित्रों अौर पति का प्यार पाने के लिए घर के मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित करके दीप दान करें।
 
3. सूर्य देवता को जल चढ़ाने से व्यक्ति की अांखों की रोशनी बढ़ती है अौर वो तेजस्वी बनता है। लंबी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए घर में सूर्य देवता का स्वरूप रखकर दीपक जलाना चाहिए।
 
4. बिजनेस में तरक्की के लिए अॉफिस अथवा दुकान में भगवान गणेश जी का पूजन करें और गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।
 
5. बुरे स्वप्न आते हैं तो सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें फिर उसे अपने सिरहाने के नीचे रख कर सोएं।
 
6. श्री लक्ष्मीनारायण का पूजन करने से नौकरी में तरक्की मिलती है।
 
7. परीक्षाअों का भय दूर करने के लिए प्रतिदिन देवी सरस्वती के आगे दीपक जलाएं सफलता कदम चुमेगी।
 
8. घर-परिवार अौर सबंधियों से लड़ाई-झगड़ा रहता है तो भोले शंकर का पूजन करें।
 
9. घर में सुख-शांति का माहौल स्थापित करने के लिए राम दरबार का स्वरूप स्थापित करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>