Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

यदि छात्र बनना चाहते हैं बुद्धिमान, तो करे ये उपाययदि छात्र बनना चाहते हैं बुद्धिमान, तो करे ये उपाय

$
0
0

चीनी पद्धिति फेंगशुई में छात्रों के भविष्य को लेकर कई उपायों को बताया गया है. उन्हीं में से एक है 'व्हाइट लॉकेट', जिसे पहनने से छात्रों को परीक्षाओं में सफलता मिलती है. लेकिन इसके साथ उन्हें कर्म यानी पढ़ाई भी करना जरूरी होती है.

व्हाइट क्रिस्टल के बने ह्दयाकार के बने पेण्डल विद्यार्थियों की पढ़ाई में आने वाले प्रतिरोधों को दूर करते हैं. इसे पहनने से विद्यार्थियों में एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ता है. व्हाइट क्रिस्टल के बने पेंसिल व ह्दयाकार के पेण्डल व्यक्ति के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने में सहायक होते हैं. इस तरह के पेण्डल पहनने से तनाव से मुक्ति मिलती है.

यदि आप नौकरी को लेकर परेशान हैं. यानी तमाम प्रयास करने पर भी आपको जॉब नहीं मिल रही है तब आप गले में सफेद व्हाइट लॉकेट पहनिए ऐसा करने से आपमें सकारात्मक सोच बढ़ेगी. और जहां भी नौकरी के लिए आवेदन करेंगे. संभव है वहां सफलता जरूर मिलेगी. वशर्ते आपको अपनी स्किल्स को और भी ज्यादा बेहतर करना होगा.

इसके साथ ही यदि आप गले में स्फटिक की माला पहनते हैं तो आपका आभा मंडल दीप्त रहेगा. और स्वास्थ्य संबंधी तमाम सम्याएं आस-पास नहीं भटकेंगी. क्रोध से शांति मिलने के साथ ही आध्यात्मिक शांति बढ़ेगी.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles