Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

अब नहीं करना पड़ेगा वृष राशि वालों को पढ़ाई में आ रही मुसीबत का सामनाअब नहीं करना पड़ेगा वृष राशि वालों को पढ़ाई में आ रही मुसीबत का सामना

$
0
0

मनुष्य के सम्पूर्ण विकास में शिक्षा सबसे उपयोगी तत्व है। अशिक्षित मनुष्य पशु के समान माना जाता है। बुद्धि सबके पास होती है किन्तु विवेक का ज्ञान शिक्षा से ही प्राप्त होता है। वैसे तो हर काम करना कठिन होता है पर पढ़ाई करना वाकई में कठिन कार्य है। जिस काम में मन न लगे वो काम करना पड़े तो और भी मुश्किल होता है। पढ़ाई करना सबके लिए आवश्यक पर जिन लोगों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, उनके लिए पढ़ाई करना एक बोझ के समान है। 

वृष राशि वालों के पंचम भाव में बुध की राशि कन्या पड़ी है। कन्या राशि के पीडित होने, पंचम भाव के पीड़ित होने या बुध के पीड़ित होने पर व्यक्ति का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। 

बुध की अशुभता को दूर करने के लिए बालक को प्राण-प्रतिष्ठित करके बुध यन्त्र को गले में पहनाने से लाभ मिलता है। 

ग्यारह इमली की पत्तियों को अभिमन्त्रित करके बालक-बलिका की पुस्तकों में रख देने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगने लगता है। 

जो बच्चें पढ़ते किन्तु उन्हें जल्दी याद नहीं होता या फिर शीघ्र ही पढ़ा हुआ भूल जाते है। वह बच्चे नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

जिन बच्चों का एकदम पढ़ाई में पढ़ाई में मन नहीं लगता है, उन्हें गणेश स्त्रोत या चालीसा का पाठ करने से अत्यन्त लाभ मिलता है। 

अपने अध्ययन कक्ष में गणेश जी की फोटो अवश्य लगायें। कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जो पढ़ाई में काफी मेहनत करना चाहते किन्तु उनकी शिक्षा में आये दिन बाधायें आया करती है। 

शिक्षा में लगातार बाधायें आने पर अंकुरित हरी मूंग का सेंवन करें ण्ंच कालभैरव चालीसा का पाठ करें।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles