
यात्रा चाहे व्यक्तिगत कार्य हेतु हो या फिर धार्मिक। यात्रा करने से पूर्व सबकी यही आकांक्षा रहती है कि यात्रा करते वक्त किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और यात्रा का उद्देश्य सफल हो। यदि आप चाहते है आपकी यात्रा मंगलमय और सुखकारक हो तो उसके लिए आपको ज्योतिष के कुछ नियमों को फालो करना होगा।
कौन से दिन किस दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए..
1-सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा की यात्रा करना शुभ नहीं माना गया है।
2-सोमवार और गुरूवार को आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
3-बुधवार और शनिवार के दिन ईशान कोण (पूर्व-उत्तर) की यात्रा करना निषेध है। ऐसा करने से कष्ट मिलता है।
4-रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा व नैऋृत्व कोण की यात्रा करने से हानि होती है।
5-मंगलवार व बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से शारीरिक व मानसिक कष्ट होते है।
6-गुरूवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए क्योंकि इस दिन यात्रा करने मृत्यु तुल्य कष्ट मिलता है।