
एक लड़का पहाड़ी बादाम से भरे एक तंग गले वाले कलश में हाथ डालकर उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा था। उसने अपनी मुट्ठी में अधिक से अधिक जितने भी पहाड़ी बादाम आ सकते थे भर लिए जब वह बाहर हाथ खींचने की कोशिश करता तो उस तंग गले वाले कलश में उसका हाथ फंस जाता।
वह हाथ में भरे हुए पहाड़ी बादाम छोड़ना नहीं चाहता था और हाथ बाहर निकालने में वह असमर्थ था। वह बुरी तरह निराश होकर जोर से फूट-फूट कर रोने लगा। तभी एक राह चलते ने उसे कहा यदि तुम आधी मात्रा के साथ संतुष्ट हो जाओ तो तुम्हारा हाथ आसानी से बाहर निकल जाएगा। ऐसा करने पर बदाम तो उसको मिल ही गई साथ ही लड़का का हाथ असानी से बाहर आ गया।
नैतिक शिक्षा- एक ही बार में अत्यधिक प्रयास फलदायी नहीं होता।