_57a102b78dc1a.jpg)
जब भी हमारी खुशियां दुख में बदल जाए या हमेशा प्राप्त होने वाला धन लाभ अचानक हानि में बदल जाए या परिवार का आपसी तालमेल बिगड़ जाए, इस प्रकार की घटनाएं होने लगे तो संभव है कि आपको या परिवार या जाब या व्यवसाय को किसी की बुरी नजर लगी हो। इससे बचने के लिए ज्योतिष में कई तरीके बताए गए हैं। जैसे छोटे बच्चे या लड़कियों की सुंदरता को किसी की बुरी नजर में लगे, इसके लिए उन्हें काला टीका लगाना चाहिए। बुरी नजर लगने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी मौजूद है। हमारा शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है। ये पंच तत्व हैं – पृथ्वी, वायु, अग्नि, जल और आकाश।
इन्हीं पंच तत्व से मिलने वाली ऊर्जा ही हमारे शरीर का संचालन करती हैं। इनसे मिलने वाली ऊर्जा से ही हम सभी सुविधाओं को प्राप्त करते हैं। जब किसी इंसान की बुरी नजर हमारी सुविधाओं को लगती है, तब इन पंच तत्वों से मिलने वाली संबंधित सकारात्मक ऊर्जा हम तक नहीं पहुंच पाती हैं। इसीलिए गले में काला धागा बांधा जाता है। यह तो वैज्ञानिक मान्यता है कि काला रंग ऊश्मा का अवशोषक होता है।
यह माना जाता है कि काला धागा बुरी नजर को या बुरी शक्तियों को अवशोषित कर लेता है व उनका प्रभाव हम पर नहीं पड़ने देता है। इसीलिए बुरी नजर लगने पर काला धागा बांधा जाता है।
नजर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है | जब कभी कोई व्यक्ति किसी की उन्नति वा भाग्य को देखकर ईर्ष्या करता है वा ईर्ष्या के वशीभूत कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है |
कई बार देखा गया है की नज़र के कारण अच्छा बाला व्यवसाय अचानक रुक जाता है नहीं तो अनेक प्रकार की परेशानिया आती रहती है जेसे बच्चे या बड़े दोनों को ही नज़र लग सकती है जिससे वह बीमार पड़ जाते है यदि आप भी इन में से किसी भी परेशानी का सामना कर रहे है तो आप घर बेठे ही अपना उपचार कर सकते है |
जो व्यक्ति नज़र दोष से पीड़ित है उसके लिए किसी भी शनिवार या मगलवार को राइ,लाल मिर्च,नमक एव चोराहे की मिटी लेकर उसे पीड़ित व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाये वा इस दोरान मोन रहे और कोई टोके नहीं इस समस्त सामग्री को आत्ग में ड़ाल दे |
नज़र लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से दूध तीन बार उतारकर कुते को पीला दे ऐसा करने से नज़र उतर जाती है |
नज़र लगे व्यक्ति को प्रतिदिन हनुमान आराधना करनी चाहिए |