Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

ऐसे कार्यों से आप देवताओं की नजरों में गिर जाते हैंऐसे कार्यों से आप देवताओं की नजरों में गिर जाते हैं

$
0
0

यदि आप मंदिर में हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा आपकी पूजा, प्रार्थना आदि करने का कोई महत्व नहीं रहेगा। निम्नलिखित बातें करके आप मंदिर और देव संबंधी अपराध करते हैं। इसके दुष्परिणाम भी आपको ही झेलना होंगे। शास्त्रों में जो मना किया गया है उसे करना पाप और कर्म को बिगाड़ने वाला माना गया है। यहां प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख आचरण जिन्हें मंदिर में नहीं करना चाहिए अन्यथा आपकी प्रार्थना या पूजा निष्फल तो होती ही है, साथ ही आप देवताओं की नजरों में गिर जाते हो।

1.भगवान के मंदिर में खड़ाऊं या सवारी पर चढ़कर जाना, 
2.भगवान के सामने जाकर प्रणाम न करना, 
3.उच्छिष्ट या अपवित्र अवस्था में भगवान की वन्दना करना 
5.एक हाथ से प्रणाम करना, 
6.भगवान के सामने ही एक स्थान पर खड़े-खड़े प्रदक्षिणा करना, 
7.भगवान के आगे पांव फैलाना, 
8.मंदिर में पलंग पर बैठना या पलंग लगाना, 
9.मंदिर में सोना, 
10. मंदिर में बैठकर परस्पर बात करना, 
11.मंदिर में रोना या जोर जोर से हंसना, 
12.चिल्लाना, फोन पर बात करना, झगड़ना, झूठ बोलना, गाली बकना, 
13.खाना या नशा करना, 
14.किसी को दंड देना, 
15.कंबल ओढ़कर बैठना, 
16.अधोवायु का त्याग करना, 
17.अपने बल के घंमड में आकर किसी पर अनुग्रह करना, 
18, दूसरे की निंदा या स्तुति करना, 
19.स्त्रियों के प्रति कठोर बात कहना, 
20.भगवत-सम्बन्धी उत्सवों का सेवन न करना।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles