
कहते है आप सपने देखोगे तभी वो पुरे होंगे. बल्कि कुछ लोग कहते है कि शेख चिल्ली के सपने देखना सब बेकार की बात है. जो वर्तमान में चल रहा है बस उस पर ही फोकस करो. इन अलग अलग मतों को सुन कर लोग दुविधा में पड़ जाते है. सपने देखे? या ना देखे?
चलिए आज हम आपकी दुविधा दूर कर देते है. सपने देखे लेकिन उसे पूरा करने की कोशिश भी करे. आज की जनरेशन की समस्यां यह है कि वो जब एक बार सपने देखने शुरू करते है तो बस सोचते ही जाते है. हम ऐसा कर लेंगे... फिर वैसा हो जाएगा... फिर में यह बन जाऊँगा... वगेरा वगेरा...
लेकिन हम आपको बता दे कि सिर्फ जिंदगी भर सोचते ही नहीं रहे. आपके सपने कैसे पुरे होंगे उस पर विचार भी करे और एक्ट भी करे. ज्यादा से ज्यादा यही होगा कि आप फ़ैल हो जाएंगे. लेकिन यह हार आपको कुछ ऐसा सिखाएगी जो आपको आने वाले समय में सफलता जरूर दिलाएगी.