
माता मरियम ईसाई धर्म के भगवान ईसा मसीह की माता है। इन्हें मदर मैरी के नाम से भी जाना जाता है। किसी भी शुभ अवसर से पहले ईसाई धर्म में माता मरियम की प्रार्थना करना महत्त्वपूर्ण माना जाता है। ईसाई धर्म में ईसा मसीह के बाद माता मरियम को ही सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त है। मान्यता है कि माता मरियम से मांगी हुई दुआ कभी खाली नहीं जाती, क्योंकि वह जीसस से कहकर अपने भक्तों की मुरादें पूरी करवाती हैं। माता मरियम की एक हिन्दी प्रार्थना निम्न है:
माता मरियम की प्रार्थना
दया करो हे प्रभु हम पर
स्वर्गवासी पिता भगवान…. दया करो ..............
मुक्तिदाता ख्रीस्त भगवान …. दया करो ..............
हे पावन आत्मा भगवान …. दया करो ..............
एक पवित्र त्रित्व भगवान …. दया करो ..............
विनती करो माँ
मरियम माँ ईश्वर की माँ… विनती करो माँ !
सृजनहार प्रभु की माँ… विनती करो माँ !
तारणहार प्रभु की माँ ... विनती करो माँ !
पावन कलीसिया की माँ ... विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
ख्रीस्तानों की है तू माँ ... विनती करो माँ !
ईश्वरीय कृपा की माँ ... विनती करो माँ !
दुनिया की तू सुन्दर माँ ... विनती करो माँ !
निर्बल की तू बल है माँ ... विनती करो माँ !
पापियों की शरण माँ ... विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
दीनों की ममतामयी माँ ... विनती करो माँ !
दुखियों की दिलासा माँ ... विनती करो माँ !
रोगियों की स्वास्थ्य माँ ... विनती करो माँ !
करूणामयी कुंँवारी माँ ... विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
प्रशंसा की योग्य माँ ... विनती करो माँ !
निष्कलंक और निर्मल माँ ... विनती करो माँ !..
शुद्ध और निर्मल माँ ... विनती करो माँ !
स्तुति योग्य कुँवारी माँ ... विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये (2)
शक्तिमान कुंँवारी माँ ... विनती करो माँ !
आदर योग्य कुँवारी माँ ... विनती करो माँ !
ईमानदार कुँवारी माँ ... विनती करो माँ !
नियम के हे मंजूषा …विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
भक्ति के हे उत्तम पात्र विनती करो माँ !
प्रज्ञा के सिंहासन माँ ... विनती करो माँ !
आनन्द के भंड़ार माँ ... विनती करो माँ !
न्याय दिलायी प्रेमी माँ ... विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
स्वर्ग का तू द्वार माँ ... विनती करो माँ !
सुनहरे रंगो की है माँ ... विनती करो माँ !
प्रभात के मंगल तारे … विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
देवदूतों की रानी …. विनती करो माँ !
धर्म पुरखों की रानी …. विनती करो माँ !
प्रेरितों की रानी…. विनती करो माँ !
लोहू गवाहों की रानी …. विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
धर्म गवाहों की रानी …. विनती करो माँ !
कुँवारियों की रानी तू …. विनती करो माँ !
सब संतों की रानी तू…. विनती करो माँ !
स्वर्गोद्ग्रहित महारानी …. विनती करो माँ !
पावन माला की रानी…. विनती करो माँ !
जग में शांति की रानी…. विनती करो माँ !
विनती करो हे मरियम माता भक्तों के लिये
हे परमेश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है। क्षमा करो हे प्रभु, हमें
हे परमेश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है।
प्रभु, हमारी विनती सुन (2)
हे परमेश्वर के मेमने,जो संसार के पाप हर लेता है।
दया करो हे प्रभु हम पर (2)