
तीनों लोको में माँ का स्थान सर्वोपरी है .माँ के जैसा इस संसार सागर में कोई नहीं है, रिश्ते तो बहुत बनते है और बनकर भी टूट जाते है पर केवल माँ एक ऐसी जो जिंदगी भर अपने पुत्र से रिश्ता निभाती है , बेटा कितना भी बुरा हो ,वह हमेशा अपने पुत्र के उज्जवल भविष्य की कामना करती है, पुत्र कितना भी छोटा हो या बड़ा हो जाए माँ का प्यार कभी कम नहीं होता है .
आपने एक और बात पर जिक्र किया ही होगा जो आज के इस दौर कुछ लोगो द्वारा हो ही रहा है आपने देखा होगा की आप अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते है. उसके मन की हर एक इच्छा पूरी करते है. जैसा कहती है. वैसा करते है. उसके कहने पर माँ को भूल जाते है. या उसके साथ इतना व्यस्त रहते है. की माँ बाप भी याद नहीं आते न उनके स्वास्थ का कोई ख्याल आपके मन में आता आप अपने दाम्पत्य जीवन में इतना खो जाते है. की अपने इस माँ -पुत्र के रिश्ते को ठुकराते है .
पर माँ कभी अपने पुत्र के लिए गलत विचार नहीं रखती वह हमेशा इतने सब होने के बाबजूद भी अपने पुत्र की लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना करती है . उसी जगह यदि आप अपनी पत्नी की कोई एक इच्छा की पूर्ति न करें फिर देखें.यह आप पर कितनी क्रोधित होती है. इसका कारण सिर्फ स्वार्थ है. संसार में स्वार्थ कूट कूट कर भरा है. केवल माँ ही इस जग में ऐसी है. जो निःस्वार्थ है. माँ की पवित्रता और प्यार को न कोई रिश्ता पार पाया है न पायेगा .
अपने पुत्र के लिए जाने कितने जतन किये इस माँ ने- जब पुत्र हुआ तो उसका पालन पोषण किया खुद भूखी रही पर बेटे को खिलाया , गीले में सोई और उसे सूखे में सुलाया . उसकी हर एक इच्छा पूरी की कितनी पवित्र है.यह माँ इसके जैसा दुनिया में कोई नहीं है . माँ ने जाने क्या क्या सुविधा जुटाई इस पुत्र के लिए लेकिन आज भी कुछ ऐसे पुत्र देखने को मिलते है. जो अपनी माँ का ध्यान नहीं रखते शादी के बाद अपनी पत्नी और बच्चों में इतना खो जाते है की उन्हें अपनी माँ के लिए तनिक भी समय नहीं रहता .
पर आप इस बात का ध्यान दें की यदि आपने अपने माँ - बाप का ध्यान नहीं रखा उनकी सेवा नहीं की तो आपका यह जीवन व्यर्थ है आपका यह धन दौलत किसी काम का नहीं है . खुद भूखी सोई है.और तुम्हे खिलाया है ,हम सबको यह निर्णय लेना है. और सबको समझना है की आप हर बात को भूलो भले अपने माँ बाप को मत भूलना बड़ा कर्ज है तुझ पर माँ का इस बात को मत भूलना . इस जगत में रिश्ते तो बहुत बनते है और बनकर भी टूट जाते है .पर जो माँ का साथ निभाते है वो जीवन में खुशियाँ पाते है .