Quantcast
Channel: Newstracklive.com | suvichar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

यदि आप हर वक़्त नकारात्मक सोचते हैं तो हो जाइए सावधानयदि आप हर वक़्त नकारात्मक सोचते हैं तो हो जाइए सावधान

$
0
0
हर व्यक्ति हर समय किसी न किसी सोच में ही रहता हैं जिनमे से कुछ लोग अच्छा सोचते हैं तो कुछ हर वक़्त बुरा सोचते रहते हैं यदि आप भी बुरा सोचने  वाले व्यक्तियों में से हैं तो हो जाइए सावधान क्यूंकी जैसा व्यक्ति सोचता हैं वेसा ही हो जाता हैं पढ़िये ये कहानी.  एक बार स्वामी विवेकानन्द के पास एक आदमी आया और पूछा – कि भगवान ने हर इंसान को एक ही जैसा बनाया है फिर भी कुछ लोग अच्छे होते हैं कुछ बुरे , कुछ सफल होते हैं , कुछ असफल ऐसा क्यों ? स्वामी जी निम्रतापूर्वक कहा कि मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ, ध्यान से सुनो – कहा जाता है कि ये धरती रत्नगर्भा है यहाँ जन्म लेने के लिए देवी देवता भी तरसते हैं . एक बार है कि देवी देवताओं की सभा चल रही थी कि इंसान इतना विकसित कैसे है ? कैसे वह इतने बड़े बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है ? ऐसी कौन सी शक्ति है जिसके दमपर इंसान असंभव को संभव कर डालता है . सारे देवी देवता अपने अपने विचार रख रहे थे कोई बोल रहा था कि समुद्र के नीचे कुछ ऐसा है वो इंसान को आगे बढ़ने को प्रेरित करता है , कोई बोल रहा था कि पहाड़ों की चोटी पर कुछ है . अंत में एक बुद्धिमान ने जवाब दिया कि इंसान का दिमाग ही ऐसी चीज़ है जो उसे हर कार्य करने की शक्ति देती है. मानव का दिमाग एक बहुत अदभुत चीज़ है जो इंसान इसकी शक्ति को पहचान लेता है वह कुछ भी कर गुजरता है उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है और जो लोग दिमाग की ताकत का प्रयोग नहीं करते वो लोग जीवन भर संघर्ष ही करते रह जाते हैं . हर इंसान की जय और पराजय उसके दिमाग के काम करने की क्षमता पर ही निर्भर है . ये दिमाग ही वो दैवीय शक्ति है जो एक सफल और असफल इंसान में फर्क पैदा करती है . सारे देवी देवता इस जवाब से बड़े प्रसन्न हुए. स्वामी जी ने आगे कहा – आप जैसा सोचते हैं , आप वैसे ही बन जायेंगे....! अतः आप भी हर वक़्त अच्छा सोचने का प्रयास करे जिससे आप भी जीवन में प्रगति पाएँ.  

Viewing all articles
Browse latest Browse all 13839

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>